मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने सीएम आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजो की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है, जो कि प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. वहीं सीएम योगी इसल दौरान स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
गुरुवार को सीएम मथुरा में
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अलीगढ़, मथुरा, आगरा, जनपद के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मथुरा के पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेगा. मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे.
इसे भी पढ़ें-अक्षय तृतीया पर नही होंगे बांके बिहारी के चरण दर्शन
मरीजों के साथ सीएम करेंगे बातचीत
सीएम योगी होम आइसोलेशन मरीजों के साथ बातचीत भी करेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में 2 घंटे रहेंगे. शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आगरा के लिए रवाना होगा. गुरुवार को सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लिया बुधवार देर शाम को सीएम का सरकारी कार्यक्रम जनपद में आ चुका है.