ETV Bharat / state

मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास - we developed tirth dham

UP Assembly Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे. कस्बा मांट में 201 करोड़ की 196 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र प्रदान किये. सीएम ने 4 माह के बालकों को खीर खिलाकर अन्नासन कराया.

मथुरा में योगी की ललकार
मथुरा में योगी की ललकार
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:01 PM IST

मथुरा : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे. मांट विधानसभा क्षेत्र के मांट कस्बे के बृज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद वासियों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने 201 करोड़ रुपये की 196 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों ने इस प्रदेश को बदनाम कर दिया था. उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था. प्रदेश में विकास के नाम पर परिवार वाद का विकास होता था. उन्होंने कहा कि बिजली के नाम पर पिछली सरकारों में भेदभाव किया जाता था. हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी को समान बिजली देने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एक परिवार का विकास होता था, आज पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है.

मथुरा में योगी की ललकार

सीएम के निशाने पर विपक्षी दल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना खंड काल में सपा, बसपा, कांग्रेस कहीं नजर नहीं आए. ये लोग होम आइसोलेशन में थे. उन्होंने जनता से आव्हान किया कि एक और सन्देश देने की आवश्यकता है कि कुछ दिन और आइसोलेशन में रहे.

सीएम योगी ने हमला करते हुए कहा- पूर्व की सरकारों के कारण प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आता था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कब्रिस्तान के नाम पर और उनके बाउंड्री वॉल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया जाता था. आज हमारी सरकार में तीर्थों के विकास के नाम पर पैसा खर्च किया जा रहा है.

सपा शासनकाल में हुआ कोसी दंगा

जनपद के कोसी दंगे का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा- उस समय जो तांडव हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. उस समय ऐसा लग रहा था जैसे कोई कंस भावनाओं को रौंद रहा है. उन्होंने जवाहर बाग कांड का भी जिक्र करते हुए कहा- उस समय अपराधी माफियाओं का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में पेशेवर अपराधी जेल में हैं.

इसे भी पढे़ं- प्रियंका के घोषणा पत्र पर तंज, महिलाओं के लिए टिकट की बातें कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उस बबुआ का कहना ही क्या है. अब जनता जनार्दन को तय करना है एक ओर राम भक्त सरकार है, दूसरी और राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार है और केंद्र में मोदी जी की सरकार है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी तरह सोच समझकर तय करना होगा कि वह अब किस प्रकार की सरकार चाहते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा पहुंचे. मांट विधानसभा क्षेत्र के मांट कस्बे के बृज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद वासियों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने 201 करोड़ रुपये की 196 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों ने इस प्रदेश को बदनाम कर दिया था. उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था. प्रदेश में विकास के नाम पर परिवार वाद का विकास होता था. उन्होंने कहा कि बिजली के नाम पर पिछली सरकारों में भेदभाव किया जाता था. हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी को समान बिजली देने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एक परिवार का विकास होता था, आज पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है.

मथुरा में योगी की ललकार

सीएम के निशाने पर विपक्षी दल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना खंड काल में सपा, बसपा, कांग्रेस कहीं नजर नहीं आए. ये लोग होम आइसोलेशन में थे. उन्होंने जनता से आव्हान किया कि एक और सन्देश देने की आवश्यकता है कि कुछ दिन और आइसोलेशन में रहे.

सीएम योगी ने हमला करते हुए कहा- पूर्व की सरकारों के कारण प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आता था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में कब्रिस्तान के नाम पर और उनके बाउंड्री वॉल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया जाता था. आज हमारी सरकार में तीर्थों के विकास के नाम पर पैसा खर्च किया जा रहा है.

सपा शासनकाल में हुआ कोसी दंगा

जनपद के कोसी दंगे का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा- उस समय जो तांडव हुआ वह किसी से छुपा नहीं है. उस समय ऐसा लग रहा था जैसे कोई कंस भावनाओं को रौंद रहा है. उन्होंने जवाहर बाग कांड का भी जिक्र करते हुए कहा- उस समय अपराधी माफियाओं का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में पेशेवर अपराधी जेल में हैं.

इसे भी पढे़ं- प्रियंका के घोषणा पत्र पर तंज, महिलाओं के लिए टिकट की बातें कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उस बबुआ का कहना ही क्या है. अब जनता जनार्दन को तय करना है एक ओर राम भक्त सरकार है, दूसरी और राम भक्तों पर गोली चलाने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार है और केंद्र में मोदी जी की सरकार है. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी तरह सोच समझकर तय करना होगा कि वह अब किस प्रकार की सरकार चाहते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.