ETV Bharat / state

CM योगी पहुंचे मथुरा, कैथ लैब का उद्घाटन कर बांके बिहारी के किए दर्शन - inaugurated Cath Lab

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया.

CM योगी पहुंचे मथुरा.
CM योगी पहुंचे मथुरा.
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 9:57 PM IST

मथुराः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम वृंदावन पहुंचे. सीएम ने वृंदावन में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद मुख्यमंत्री को पटुका उड़ाकर प्रसादी भेंट की. यहां से सीएम योगी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के बेटे दिव्यांश की शादी में शामिल होने के लिए निकल गए.

CM योगी पहुंचे मथुरा.

वहीं, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की चपेट में पूरी दुनिया आई. कोरोना ने हम सब की क्षमता का भी परीक्षण किया और कोरोना ने हम सबके सेवा भाव को भी बहुत नजदीक से देखा है. बहुत सारी संस्थाएं जो सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करती थी लेकिन उन्हें महत्व नहीं मिल पाता था. कोरोना काल में एक बार फिर से देश और दुनिया के सामने यह सबके सामने बात आई कि वास्तव में सेवा कार्य करने वाली कौन सी संस्थाएं हैं. बहुत सारे लोग ऐसे थे जो प्रचार ज्यादा करते थे लेकिन कार्य नहीं करते थे, वह भी जनता के सामने एक्सपोज हो गए.

सीएम ने कहा कि 'मैं धन्यवाद दूंगा कि ब्रज क्षेत्र में महामारी थी तो उस सेवा के बेहतरीन कार्य में स्वास्थ्य की बेहतरीन सेवाएं थी. मैंने उस दौरान मथुरा वृंदावन का दौरा किया था और तब भी मुझे इस पूरे क्षेत्र को देखने और एक एक चीज को जानने का अवसर प्राप्त हुआ. हमारे सभी जनप्रतिनिधि उस दौरान प्रशासन के साथ मिलकर के कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर के हेल्थ वर्कर जो चिकित्सक थे उनके साथ मिलकर के इस पूरे अभियान के साथ जुड़े हुए थे और उन्हें बहुत नजदीक से देखने का और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा था.'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कौन व्यक्ति कहां पर क्या कार्य कर रहा है, उसका पूरा ध्यान रखते हुए जनप्रतिनिधियों ने अच्छा नेतृत्व कर महामारी पर काबू पाया. एक उदाहरण प्रस्तुत किया, यही कारण है जो सेवा का भाव हमारा था इस देश का था, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कार्य था वह अद्भुत कार्य करके दिखाया. पूज्य संतों का सानिध्य था. रामकृष्ण मिशन जैसी समर्थ संस्थाएं इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे आए.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

सीएम योगी का मंगलवार का कार्यक्रम

  • सुबह 8:30 पर सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे
  • सुबह 8:45 पर महावन तहसील क्षेत्र रसखान समाधि जाएंगे
  • सुबह 9:15 से 10:45 तक उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक में शामिल होंगे
  • 10:50 पर रमणरेती आश्रम पहुंचेंगे
  • 11 बजे रमनरेती हेलीपैड से बरसाना के लिए रवाना होंगे, जहां राधा रानी मंदिर के दर्शन करेंगे
  • सुबह 11:40 पर बरसाना विनोद बाबा के आश्रम पहुंचेंगे
  • 12:30 पर बरसाना हेलीपैड से आगरा के लिए रवाना होंगे

मथुराः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम वृंदावन पहुंचे. सीएम ने वृंदावन में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद मुख्यमंत्री को पटुका उड़ाकर प्रसादी भेंट की. यहां से सीएम योगी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के बेटे दिव्यांश की शादी में शामिल होने के लिए निकल गए.

CM योगी पहुंचे मथुरा.

वहीं, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की चपेट में पूरी दुनिया आई. कोरोना ने हम सब की क्षमता का भी परीक्षण किया और कोरोना ने हम सबके सेवा भाव को भी बहुत नजदीक से देखा है. बहुत सारी संस्थाएं जो सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करती थी लेकिन उन्हें महत्व नहीं मिल पाता था. कोरोना काल में एक बार फिर से देश और दुनिया के सामने यह सबके सामने बात आई कि वास्तव में सेवा कार्य करने वाली कौन सी संस्थाएं हैं. बहुत सारे लोग ऐसे थे जो प्रचार ज्यादा करते थे लेकिन कार्य नहीं करते थे, वह भी जनता के सामने एक्सपोज हो गए.

सीएम ने कहा कि 'मैं धन्यवाद दूंगा कि ब्रज क्षेत्र में महामारी थी तो उस सेवा के बेहतरीन कार्य में स्वास्थ्य की बेहतरीन सेवाएं थी. मैंने उस दौरान मथुरा वृंदावन का दौरा किया था और तब भी मुझे इस पूरे क्षेत्र को देखने और एक एक चीज को जानने का अवसर प्राप्त हुआ. हमारे सभी जनप्रतिनिधि उस दौरान प्रशासन के साथ मिलकर के कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर के हेल्थ वर्कर जो चिकित्सक थे उनके साथ मिलकर के इस पूरे अभियान के साथ जुड़े हुए थे और उन्हें बहुत नजदीक से देखने का और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा था.'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कौन व्यक्ति कहां पर क्या कार्य कर रहा है, उसका पूरा ध्यान रखते हुए जनप्रतिनिधियों ने अच्छा नेतृत्व कर महामारी पर काबू पाया. एक उदाहरण प्रस्तुत किया, यही कारण है जो सेवा का भाव हमारा था इस देश का था, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कार्य था वह अद्भुत कार्य करके दिखाया. पूज्य संतों का सानिध्य था. रामकृष्ण मिशन जैसी समर्थ संस्थाएं इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे आए.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है उनका कार्यक्रम

सीएम योगी का मंगलवार का कार्यक्रम

  • सुबह 8:30 पर सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे
  • सुबह 8:45 पर महावन तहसील क्षेत्र रसखान समाधि जाएंगे
  • सुबह 9:15 से 10:45 तक उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक में शामिल होंगे
  • 10:50 पर रमणरेती आश्रम पहुंचेंगे
  • 11 बजे रमनरेती हेलीपैड से बरसाना के लिए रवाना होंगे, जहां राधा रानी मंदिर के दर्शन करेंगे
  • सुबह 11:40 पर बरसाना विनोद बाबा के आश्रम पहुंचेंगे
  • 12:30 पर बरसाना हेलीपैड से आगरा के लिए रवाना होंगे
Last Updated : Jun 6, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.