मथुरा: बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद सीएम योगी का मथुरा दौरा निरस्त कर दिया गया है. सीएम योगी को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा आना था. यहां पर उन्हें करीब ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के चलते अब सीएम योगी मथुरा नहीं आ रहे हैं. सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो गए. इसके साथ ही मथुरा में रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी, बीजेपी के नेता, प्रशासनिक अधिकारियों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मथुरा में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. इसमें शनिवार को सीएम योगी को मथुरा के साथ ही वृंदावन में भी कार्यक्रम में शामिल होना था. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की थी. सीएम योगी को मथुरा की रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मथुरा और वृंदावन के विकास के लिए चलाई गई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था.