ETV Bharat / state

मंगलवार को बरसाना की लड्डू होली में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी, पुलिस प्रशासन अलर्ट - सीएम योगी मंगलवार को पहुंचेंगे बरसाना

यूपी के मथुरा स्थित बरसाना में मंगलवार को लड्डू मार होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. खासतौर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का भी बरसाने जाने का कार्यक्रम तय माना जा रहा है.

etv bharat
जानकारी देते एसएसपी गौरव ग्रोवर .
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 11:59 PM IST

मथुरा: जिले के बरसाना में होने वाली होली को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. मथुरा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक की भी व्यवस्था इस प्रकार से की गई है कि बाहर से लाखों की संख्या में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. वहीं बरसाना में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

जानकारी देते एसएसपी गौरव ग्रोवर .
बता दें, मंगलवार को बरसाना में लड्डू मार होली है. भारी संख्या में देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी लोग बरसाना पहुंचेंगे. इस सबको देखते हुए मथुरा पुलिस ने विशेष तैयारियां की है. इसके साथ ही मथुरा पुलिस को अन्य जनपदों के पुलिसकर्मियों की भी सहायता मिलेगी, ताकि मथुरा में कानून व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान दिया जा सके.

वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कल बरसाना पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी बरसाना राधा रानी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसके साथ ही बरसाना के संत पद्मश्री से सम्मानित रमेश बाबा के आश्रम में श्री श्याम लक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का मुख्यमंत्री योगी उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर भी मथुरा पुलिस ने विशेष तैयारियां की है.


इसे भी पढ़ें: राधा रानी मंदिर श्रद्धालु ले रहे होली का आनंद


जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद भर में कई जगहों पर होली का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से पूरी तैयारियां कर ली गई है. किसी प्रकार की किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

मथुरा: जिले के बरसाना में होने वाली होली को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. मथुरा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक की भी व्यवस्था इस प्रकार से की गई है कि बाहर से लाखों की संख्या में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. वहीं बरसाना में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

जानकारी देते एसएसपी गौरव ग्रोवर .
बता दें, मंगलवार को बरसाना में लड्डू मार होली है. भारी संख्या में देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी लोग बरसाना पहुंचेंगे. इस सबको देखते हुए मथुरा पुलिस ने विशेष तैयारियां की है. इसके साथ ही मथुरा पुलिस को अन्य जनपदों के पुलिसकर्मियों की भी सहायता मिलेगी, ताकि मथुरा में कानून व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान दिया जा सके.

वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कल बरसाना पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी बरसाना राधा रानी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसके साथ ही बरसाना के संत पद्मश्री से सम्मानित रमेश बाबा के आश्रम में श्री श्याम लक्ष्मी गो चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र का मुख्यमंत्री योगी उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर भी मथुरा पुलिस ने विशेष तैयारियां की है.


इसे भी पढ़ें: राधा रानी मंदिर श्रद्धालु ले रहे होली का आनंद


जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद भर में कई जगहों पर होली का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से पूरी तैयारियां कर ली गई है. किसी प्रकार की किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.