मथुरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य परिवार के साथ मंगलवार की देर रात मथुरा के गोकुल शरण महाराज के आश्रम पहुंचे. मंगलवार की सुबह डिप्टी सीएम ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में पूजा-अर्चना की. डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने हैं और नतीजे अच्छे ही होंगे, जनता हमारा साथ देगी. डिप्टी सीएम गोकुल से वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के लिए जा रहे थे.
बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बांके बिहारी जी के चरणों में जब मन करता है तभी चला आता हूं. अभी बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी सुबह से मैंने टीवी नहीं देखी है, लेकिन नतीजे आना शुरू हो चुके हैं. नतीजे जो भी होंगे अच्छे ही होंगे, जनता हमारा साथ देगी.
योगी राज में अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे
मथुरा में हड्डी रोग विशेषज्ञ के अपहरण के बाद 52 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में डिप्टी सीएम ने कहाकि अगर पुलिस ने ऐसा किया है तो जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा. साथ ही अपराधी पकड़े जाएंगे. योगी सरकार के राज में अपराधियों की जगह केवल सलाखों के पीछे है. अपराधी चाहे पाताल में छुप जाएं, लेकिन जल्दी खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- इंटेलीजेंस इनपुट : आरएसएस नेताओं को निशाना बना सकते हैं आतंकी समूह