मथुरा : जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना नदी में डूबने से 15 वर्षीय युवक की शनिवार शाम को मौत हो गई. दरअसल युवक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने के लिए गया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला.
क्या है पूरा मामला
- यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डहरूआ गांव का रहने वाला 15 वर्षीय छिंगा शनिवार की शाम में यमुना नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था.
- छिंगा गहरे पानी में नहाने के लिए चला गया, जिसके चलते वह नदी से बाहर नहीं निकल पाया.
- साथ में गए दोस्तों ने आनन-फानन में छिंगा के परिजनों को सूचना दी.
- मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन छिंगा को नदी से बाहर नहीं निकाल पाए, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर बाद छिंगा के शव को यमुना नदी से बाहर निकाला.
- जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.