मथुरा: ऑटो गैंग के मुख्य सरगना राहुल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वृंदावन थाना क्षेत्र के नगला राम ताल से मंगलवार की रात्रि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग लोगों को चिन्हित कर सवारियों के रूप में ऑटो में बैठाकर गला घोटकर उनकी हत्या कर दिया करता था. ये गैंग लूटपाट कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया करता था. पुलिस ने इससे पहले मुठभेड़ के दौरान गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य सरगना राहुल फरार चल रहा था, जिसे भी मुठभेड़ के दौरान वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया गया.
![mathura news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-01-auto-gang-chief-arrestedin-encounter-1byte-visual-10057_25112020074851_2511f_1606270731_430.jpg)
जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि राहुल नाम का एक अभियुक्त है जो तीन हत्याओं में वांछित चल रहा था. यह लोगों को ऑटो में बैठा कर उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया करता था, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिली. क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल ने इसकी घेराबंदी की, जिसमें अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली अभियुक्त के पैर में लगी और अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के सारे सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं. यह अकेला बचा हुआ था जो मुख्य सरगना है .पुलिस को एक अच्छी सफलता प्राप्त हुई है.