मथुराः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार देर शाम खराब मौसम के बीच सड़क मार्ग से आगरा से मथुरा पहुंचे. मथुरा में अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के गर्भ ग्रह और भागवत भवन में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री वृंदावन के लिए रवाना होंगे. जहां वो कृष्ण बलराम मंदिर का उद्घाटन और परिसर में बने दुग्ध उत्पादन डेयरी का लोकार्पण करेंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार को फिल्म स्टार सांसद हेमा मालिनी के महारास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम से पहले बारिश होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने आयोजित कार्यक्रम को निरस्त कर दिया. खराब मौसम के बीच मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचा.
सीएम योगी बुधवार को वृंदावन क्षेत्र के आझई आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित कृष्ण बलराम मंदिर का उद्घाटन और परिसर में बने दुग्ध उत्पादन डेयरी का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मथुरा के प्रमुख मंदिर बांके बिहारी, प्रेम मंदिर, राधा रानी मंदिर, गोवर्धन दानघाटी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और बांके बिहारी मंदिर परिसर के पास श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए भी सीएम अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी को ज्ञानवापी मुकदमे में पावर ऑफ अटार्नी सौंपने की प्रक्रिया शुरू, 11 नवम्बर को सौंपे जाएंगे डॉक्यूमेंट