मथुराः जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव (Pandit Deendayal Upadhyay Memorial Festival) का चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया. इस उद्घाटन में उनके पैतृक गांव नगला चंद्रभान में मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Minister Surya Pratap Shahi) सहित स्थानीय विधायक भी गांव पहुंचे. आगरा दिल्ली राजमार्ग फरह क्षेत्र में गुरुवार से प्रारंभ हुआ ये स्मृति महोत्सव कार्यक्रम 25 सितंबर तक चलेगा.
बता दें कि बीजेपी के प्रेरणा स्रोत एकात्म मानववाद सिद्धांत पर चलने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पैतृक गांव में चार दिवसीय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली किया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे. यह कार्यक्रम 22 सितंबर से 25 सितंबर तक उनकी स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ी हुई प्रदर्शनी और ग्राम्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें सुबह और शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उनके सिद्धांतों पर चलने वाली बातें लोगों को बताई जा रही हैं. उनके पैतृक गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. इसमें महिलाओं की कढ़ाई बुनाई के साथ छोटे उद्योग की पाठशाला शामिल है.
गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना था. मौसम खराब होने के कारण उनके कार्यक्रम को रद कर दिया गया. इससे वह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : गहलोत को राहुल का इशारा, 'वन मैन, वन पोस्ट' का किया समर्थन