मथुरा: देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं जनपद मथुरा के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी उपस्थित हुए. समारोह में संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वह 72वें गणतंत्र दिवस को 71वां गणतंत्र दिवस बोल गए.
दरअसल, 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश की भांति कान्हा की नगरी मथुरा में भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी थे. समारोह में जब कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो वह 72वें गणतंत्र दिवस की जगह 71वें गणतंत्र दिवस कि लोगों को शुभकामनाएं दे दी.
वहीं जब इस संबंध में कैबिनेट मंत्री से पूछा गया कि आप गलती से बोल गए हैं तो वह मजाक में बात को टालते हुए नजर आए. वहीं जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में जवान और किसान एक साथ नजर आए हैं तो उन्होंने कहा कि जवान और किसान हमेशा एक साथ रहे हैं तभी देश तरक्की करता है.