मथुराः जिले में 1 नवंबर से 11 नवंबर तक ब्रज रज महोत्सव है. महोत्सव बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया है. बुधवार देर शाम सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग परिसर में फिल्म स्टार और सांसद हेमा मालिनी का महारास सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सांसद हेमा मालिनी ने यशोदा मैया और राधा की प्रस्तुति पेश दी. भक्ति गीतों के साथ भगवान कृष्ण की लीलाएं और राधा के संग महारास की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सांसद हेमा मालिनी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में महारास की भूमिका में नजर आईं. ऐसा कहा जाता है कि महारास कार्तिक पूर्णिमा की रात भगवान कृष्ण ने राधा के संग रास किया था. उसी तरह फिल्म स्टार हेमा मालिनी ने हरियाली पेड़ पौधे प्राकृतिक की अनुभूति करते हुए यशोदा मैया और राधा के रूप में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस मौके पर दूरदराज से आए लोग हेमा मालिनी के कार्यक्रम को देखकर आनंदित हो उठे.
ये भी पढ़ेः जन्मजात बीमारियों की होगी पहचान, मुफ्त मिलेगा इलाज, डिप्टी सीएम ने दिये ये निर्देश