मथुरा. जनपद मथुरा के कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती हुई ट्रेन से महाराष्ट्र पुलिस को चकमा देकर प्रेमी युगल फरार हो गया. सूचना मिलते ही मथुरा जीआरपी और महाराष्ट्र पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में प्रेमी युगल की तलाश शुरू की गई लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रेमी युगल का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, मथुरा जीआरपी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस रुद्रपुर से प्रेमी युगल को लेकर ट्रेन से नासिक लिए जा रही थी. जैसे ही ट्रेन जनपद मथुरा के कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो टॉयलेट जाने के बहाने प्रेमी युगल चलती हुई ट्रेन से फरार हो गया.
दरअसल, शुक्रवार को चलती ट्रेन से प्रेमी प्रेमिका पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. इससे जीआरपी पुलिस एवं महाराष्ट्र पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र पुलिस दोनों प्रेमी युगल को उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही थी कि तभी ट्रेन जनपद मथुरा के कोसी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची. ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो टॉयलेट का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर प्रेमी युगल फरार हो गए. अब प्रेमी युगल को खोजने में मथुरा जीआरपी और महाराष्ट्र पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ेंः दूसरे कैंडिडेट की जगह परीक्षा दे रहे 2 मुन्नाभाई गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
बताया जाता है कि महाराष्ट्र के नासिक के अंबड़ थाना क्षेत्र का राहुल 15 वर्षीय किशोरी को लेकर सितंबर 2021 में भाग गया था. किशोरी के पिता ने अंबड़ थाने में राहुल के खिलाफ बेटी को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके चलते महाराष्ट्र पुलिस प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी. तभी कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर राजधानी गाड़ियों को पास करने की वजह से रुकी मंगला एक्सप्रेस से दोनों प्रेमी युगल पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए.
जीआरपी इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि नासिक में थाना है अंबड. वहां एक 363 का मुकदमा लिखा गया था. इसमें नाबालिक लड़की के गायब होने की बात कही गई थी. नासिक की पुलिस उसे तलाशते हुए रुद्रपुर पहुंची थी. यहां से वह आरोपी को लेकर आ रही थी.
यह लोग नासिक जा रहे थे तो रास्ते में कोसी स्टेशन पर लड़की और लड़का मौका पाकर पुलिस की गिरफ्त से भाग गए. हमारे द्वारा 224 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक-युवती को तलाश की जा रही है. यह दोनों कोसी में चलती हुई ट्रेन से उतर गए थे. कोसी के आसपास दिल्ली में सभी जगह दिखाया गया लेकिन दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. दोनों की तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप