मथुरा: बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल अपनी धार्मिक यात्रा पर शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी बंटू महाराज ने उन्हें पूजन कराया. वहीं, अन्य सेवायत गोस्वामियों ने उनका माल्यार्पण किया और पटुका एवं प्रसादी भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान अभिनेता जिमी शेरगिल पूरे भक्ति भाव में नजर आए. वहीं, जब जिमी शेरगिल से बात करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से दूरी बनाते हुए नजर आए.
अभिनेता जिमी शेरगिल ने शुक्रवार शाम को मथुरा के बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान अभिनेता 15 मिनट तक मंदिर में मौजूद रहे. ठाकुर जी के दर्शन औऱ पूजन करने के बाद अभिनेता मंदिर से बाहर निकल गए. मंदिर परिसर पर पहुंचे पर जिमी शेरगिल को आसपास मौजूद लोगों ने पहचान लिया. इसपर मंदिर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. सभी अभिनेता के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. मंदिर से बाहर निकलने के बाद भी फैंस के बीच जिमी शेरगिल के साथ फोटो लेने की होड़ लगी रही. इस दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवस्थाएं बनाए रखनी पड़ी.
अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. जिसमें मोहब्बते, मेरे यार की शादी है, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मे शामिल हैं. वहीं, 2023 में जिमी शेरगिल की फिल्म आजम आ रही है.
यह भी पढे़ं: अभिनेता अरुण गोविल ने की बांके बिहारी की पूजा अर्चना, मंदिर में लगे जय श्रीराम के नारे