मथुरा: रिफाइनरी थाना के अंतर्गत बाद गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेती की जमीन को लेकर आपस में ही भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि बाद गांव के रहने वाले नवल सिंह और उसके भाई राम किशन के बीच खेती की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. कई बार झगड़े हो चुके हैं. कल फिर दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव होने लगा.
यह भी पढ़ें : पूजा की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे
बीच बचाव करने पहुंचे तीसरे भाई 55 वर्षीय सोरन सिंह के साथ भी जमकर मारपीट की गई. लाठी-डंडों की चोट से मौके पर ही सोरन सिंह की मौत हो गई. इस मारपीट में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप