ETV Bharat / state

मथुरा: छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक घायल

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:20 PM IST

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को नेशनल हाईवे एनएच 19 पर स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय के गेट पर कॉलेज के दो छात्र गुटों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चलीं. इस वारदात में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को नेशनल हाईवे एनएच 19 पर स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय के गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों गुटों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चली. इस वारदात में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र रासबिहारी सोमवार को जैसे ही कॉलेज के गेट से बाहर दुकान पर जाने के लिए निकला, इसी दौरान अचानक से कॉलेज के ही एक छात्र ने अपने साथियों के साथ रासबिहारी के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान रासबिहारी के साथी छात्र भी झगड़े में शामिल हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. पथराव हुआ और गोलियां चलीं.

इसे भी पढ़े-योगी सरकार की कार्रवाई का खौफ, 9 अपराधी सरेंडर करने पहुंचे थाने

इस वारदात में रासबिहारी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही छात्रों के दोनों गुट फरार हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए छात्र रासबिहारी को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया.

पीड़ित ने दी जानकारी: पीड़ित छात्र रासबिहारी ने बताया कि वो पानी पीने के लिए कॉलेज से बाहर निकल कर सामने दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज में ही पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. कई राउंड फायरिंग भी की गई. इसमें वो बाल-बाल बचा गया. पीड़ित के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाला अमित किसी बात को लेकर उससे रंजिश मानता था. इसके चलते सोमवार की दोपहर जैसे ही रासबिहारी पानी पीने के लिए कॉलेज से बाहर निकला. इसी दौरान अमित ने अपने साथियों के साथ रासबिहारी पर हमला बोल दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को नेशनल हाईवे एनएच 19 पर स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय के गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों गुटों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चली. इस वारदात में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र रासबिहारी सोमवार को जैसे ही कॉलेज के गेट से बाहर दुकान पर जाने के लिए निकला, इसी दौरान अचानक से कॉलेज के ही एक छात्र ने अपने साथियों के साथ रासबिहारी के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान रासबिहारी के साथी छात्र भी झगड़े में शामिल हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. पथराव हुआ और गोलियां चलीं.

इसे भी पढ़े-योगी सरकार की कार्रवाई का खौफ, 9 अपराधी सरेंडर करने पहुंचे थाने

इस वारदात में रासबिहारी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही छात्रों के दोनों गुट फरार हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए छात्र रासबिहारी को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया.

पीड़ित ने दी जानकारी: पीड़ित छात्र रासबिहारी ने बताया कि वो पानी पीने के लिए कॉलेज से बाहर निकल कर सामने दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज में ही पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. कई राउंड फायरिंग भी की गई. इसमें वो बाल-बाल बचा गया. पीड़ित के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाला अमित किसी बात को लेकर उससे रंजिश मानता था. इसके चलते सोमवार की दोपहर जैसे ही रासबिहारी पानी पीने के लिए कॉलेज से बाहर निकला. इसी दौरान अमित ने अपने साथियों के साथ रासबिहारी पर हमला बोल दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.