मथुरा: जनपद में रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के मामले में बीजेपी ने फिरोजाबाद (Firozabad) की पार्षद विनीता अग्रवाल ( (BJP councilor Vinita Agarwal expelled)) को पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने इस निष्कासन की पुष्टि की है.
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद की राजकीय रेलवे पुलिस ने एक बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश किया था. इस गैंग में शामिल कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बच्चा चुराने वाले व्यक्ति के अलावा हाथरस जनपद के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर दंपति, नर्स और फिरोजाबाद के बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी अग्रवाल, उनकी पत्नी जो नगर निगम के वार्ड संख्या 51 से पार्षद भी हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा था. किरकिरी होने के बाद पार्टी के प्रदेश हाई कमान ने विनीता अग्रवाल को निष्कासित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा BJP नेता के घर पर मिला, छह गिरफ्तार, 1.80 लाख में हुआ था सौदा