मथुरा: बीजेपी विधायक की दबंगई का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. मामला जनपद के बलदेव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश से जुड़ा हुआ है. शनिवार की देर शाम को आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक ने टोल कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
टोल पर जाम और एंबुलेंस फंसने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ मारकर टोल बूम उठा दिया. इस दौरान काफी देर तक गाड़ियां बिना टोल के ही निकलती रही. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश अपने क्षेत्र का दौरा करके वापस मथुरा लौट रहे थे.
विधायक का कहना है कि टोल कर्मियों द्वारा अधिकांश टोल की लेन बंद कर रखी थीं. काफी लंबा जाम लगा था. वहां कोई जिम्मेदार टोल कर्मी मौजूद नहीं था. टोल कर्मियों द्वारा राहगीरों से अभद्रता की जा रही थी, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है.
बता दें, टोल प्लाजा पर पिछले साल भी बीजेपी विधायक अपनी गुंडई कर चुके हैं. बीजेपी विधायक ने अपनी गुंडई छुपाने के लिए टोल कर्मचारियों पर ही अभद्रता करने का आरोप लगाया और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी. विधायक का थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने पर जब विधायक पूरन प्रकाश से बात की गई तो वे मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
इसे भी पढे़ं- टोलकर्मियों पर भड़के बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल