मथुरा: शनिवार की शाम जनपद के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर जाम को देखकर बलदेव विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने टोल कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. टोल प्लाजा पर जाम में फंसी एंबुलेंस, अव्यवस्थाएं और गंदगी के अंबार को देखकर बीजेपी विधायक नाराज हो गए. उन्होंने टोल प्लाजा कर्मचारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की. बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र का दौरा कर मथुरा वापस आ रहे थे.
महुअन टोल प्लाजा पर हर रोज कर्मचारी राहगीरों के साथ दबंगई करते हुए नजर आते हैं. बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को आज जमकर खरी खोटी सुनाई. टोल प्लाजा पर लगे जाम की शिकायत उच्च अधिकारियों से की. उन्होंने कहा कि टोल पर व्यवस्था नहीं कर सकते तो यहां से ठेका खत्म कर देना चाहिए. इससे सरकार की छवि खराब हो रही है.
बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया हर रोज महुअन टोल प्लाजा पर कर्मचारी द्वारा दबंगई की जाती है. राहगीरों के साथ मारपीट की जाती है. शनिवार को अपने क्षेत्र का दौरा करके वापस मथुरा लौट रहा था. टोल प्लाजा पर लगे जाम में एंबुलेंस काफी देर से फंसी हुई थी. यह देखकर टोल कर्मचारियों को फटकार लगाई. लापरवाही को लेकर उच्च अधिकारियों से टोल कर्मचारियों की शिकायत की गई है.