मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनार वाली बगीची स्थित धर्मशाला में रविवार को भाजपा सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने की.
भाजपा सदस्य सम्मान समारोह में बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और नेताओं को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई.
इसे भी पढ़ें- जैदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ने कहा- शिक्षा और किसान पर रहेगा ध्यान
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा
जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उन सभी का हृदय से स्वागत करते हैं. भाजपा एक परिश्रम और वफादारी वाली पार्टी है. इस पार्टी में कार्यकर्ता के परिश्रम और वफादारी की कीमत है, इसलिए यहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता. लोगों की सदस्यता ग्रहण करने की वजह से भाजपा पार्टी और मजबूत होगी. लोगों से यही अपेक्षा है कि राष्ट्रवाद के महायज्ञ में प्रत्येक भारतवासी अपनी आहुति दे. इसमें प्रत्येक भारतवासी पूरे विश्व के नेता आदरणीय मोदी जी के हाथ मजबूत करना चाहता है.