मथुरा: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान किया. पीएम ने किसानों को संदेश देने की कोशिश की है कि बीजेपी किसान के साथ है और रहेगी. वहीं, किसानों को उनकी ताकत का एहसास दिलाते हुए मथुरा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है. जिसमें भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में किसान मथुरा पहुंच रहे हैं. जहां शहर में करीब 200 ट्रैक्टर की रैली निकाली जाएगी.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी किसानों को साधने में जुटी है. रैली का उद्घाटन करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह भी मथुरा पहुंच रहे हैं. रैली का उद्घाटन सुबह 11 बजे किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह करेंगे.
शहर में निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली
शहर के महाविद्या मैदान रामलीला ग्राउंड से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली मसानी चौराहे होते हुए डींग गेट, भूतेश्वर चौराहा, कृष्णा नगर चौराहे पर पहुंचेगी. बीजेपी किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली के जरिए किसानों की ताकत का एहसास विपक्ष पार्टियों को दिखाना चाहती है. वहीं, 26 नवंबर को आगरा की कोटी मीणा बाजार में बीजेपी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी.
बीजेपी जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन की किसान रैली आज शहर के रामलीला ग्राउंड महाविद्या मैदान से निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में किसान और सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. बीजेपी किसानों के साथ है इसका एहसास विपक्ष को कराना जरूरी है.
इसे भी पढे़ं- सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी