मथुरा: जिस घड़ी का भक्तो को इंतजार था, वह घड़ी शनिवार मध्य रात्रि 12:00 बजे पूरी हुई. मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मंदिर परिसर में ढोल नगाड़े घड़ियाल शंख ध्वनि से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा. भगवान श्री कृष्ण का 5246 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यहां अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का जलाभिषेक किया.
लड्डू गोपाल का दूध दही शहद से हुआ अभिषेक
दूरदाराज से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लिया. रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ और चांदी के शेषनाग रुपी सूप में रखकर लड्डू गोपाल का दूध दही शहद से अभिषेक किया गया. 12:30 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में भगवान नटखट कन्हैया की भव्य आरती की गई.
पढ़ें- मथुरा की कृष्ण लीला में जमकर थिरके श्रद्धालु
अपने आराध्य भगवान नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर नारों से गूंज उठा. मंदिर प्रांगण नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम किये हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए.