मथुराः बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री गुरुवार को तेज प्रताप यादव परिजनों के साथ धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. तेज प्रताप ने निधिवनराज मंदिर में दर्शन व पूजन कर ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने अन्य मंदिरों में भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव पूरे भक्ति भाव में नजर आए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वृंदावन आने पर मुझे ताकत मिलती है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं वृंदावन काफी समय से आता रहा हूं. मंत्री बनने के बाद में यहां पर आया हूं और मैंने ठाकुर जी के दर्शन किए हैं. मुझे वृंदावन से लगाव है. इसलिए मैं वृंदावन में दर्शन करने के लिए आता रहता हूं. राजनीतिक सवालों पर वह बचते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि मैं पॉलिटिकल कुछ भी बोलना नहीं चाहता हूं. मुझे वृंदावन आने पर बहुत अच्छा लगता है मुझे यहां आने पर ताकत मिलती है.
ये भी पढ़ेंः छह महीने में आरक्षण तय करके रिपोर्ट पेश करेगा पिछड़ा वर्ग आयोग, सरकार ने दायर की एसएलपी
पत्रकारों के राजनीति से जुड़े सवालों पर तेज प्रताप यादव ने ने कहा कि वो पॉलिटिकल कोई भी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि बिहार से वृंदावन का सफर कैसा लगता है. तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी अनुभूति होती है बहुत आनंद मिलता है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव पूर्व में यहां कभी बांसुरी बजाते दिखाई देते थे तो कभी ब्रजवासी के रूप में माथे पर चंदन और कुर्ता-पजामा पहने वृंदावन की गलियों में घूमते हुए नजर आते थे. गुरुवार को भी उनका अंदाज खास था. बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री वृंदावन आकर ब्रज के रंग में रम दिखे. तेज प्रताप ने निधिवनराज मंदिर में दर्शन व पूजन कर ठाकुरजी का आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ेंः सुभासपा चीफ बोले, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, बिना आरक्षण के नहीं होने देंगे चुनाव