मथुरा: जिले में फिट इंडिया के अवसर पर सुरीर कला के प्रधान ने लोगों को स्वास्थ्य और साइकिल चलाने के फायदे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हुए. साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाकर स्वास्थ्य को ठीक रखने को लेकर था, जिसके प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ ही लोगों को पैदल चलने और साइकिल चलाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई.
साइकिल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सुरीर कला में फिटनेस की ओर से एक पेडल कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को जानकारी दी गई कि साइकिल चलाने से शरीर फिट रहता है. इसलिए हमें अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करना चाहिए. इस रैली में सभी उम्र के युवाओं समेत लोगों ने भाग लिया. रैली राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर मुख्य बाजार पंचायत घर से होते हुए लगभग 6 किलोमीटर की परिक्रमा की.
ग्राम पंचायत सुरीर कला में फिटनेस की ओर एक पेडल कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. रैली के माध्यम से लोगों को साइकिल चलाने के फायदे गिनाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.
-राजेश कुमार, प्रधान
इसे भी पढ़ें- आगराः श्रमदान कर छात्राओं ने दिया फिट इंडिया का संदेश