मथुरा : भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर में मौजूद फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली. उन्होंने करीब दस मिनट मंदिर में गुजारे और फिर वहां से चले गए.
बता दें कि अभिनेता रवि किशन कई दिनों से मथुरा में फिल्म घंटाघर की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान बुधवार सुबह वे वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए. उन्हें देखकर वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी फिल्म अभिनेता के साथ सेल्फी खींचनें की होड़ में थे.