मथुरा: जनपद मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत 16 वर्षों से भेलपुरी का ठेला लगाकर गुजर-बसर करने वाला एक शातिर व्यक्ति 300 से अधिक लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया. आरोप है कि भेलपुरी वाले ने लोगों को ज्यादा ब्याज दिलाने का लालच देकर कमेटी बनाई और लोगों को भरोसे में लेकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित लोगों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये है मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछेले 16 वर्षों से नरेंद्र पुजारी नामक युवक भेलपुरी का ठेला लगा रहा था. इस दौरान उसने क्षेत्र के लगभग 300 लोगों को झांसे में लेकर एक कमेटी बनाई और पैसे जमा करा लिए. जहां कई सालों तक आरोपी ने मोटी ब्याज के साथ लोगों को उनकी रकम लौटाई. इससे क्षेत्र के लोग आरोपी के विश्वास में आ गए.
वहीं, अधिक पैसे कमाने के लालच में लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा आरोपी के पास जमा कराने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 20 नवंबर की रात्रि वह अचानक से करोड़ों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया. जब लोगों को मामले की भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. जब वे आरोपी के घर पहुंचे तो उन्हें आरोपी की पत्नी और बच्चे मिले. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब परिजनों ने आरोपी को ढूंढने में अपनी असमर्थता जाहिर की तो पीड़ित लोग थाने पहुंचे. यहां लोगों ने थाने में आपबीती बताते हुए तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ः बर्तन व्यापारी को लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, अभी भी तीन फरार