मथुरा: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल के चलते भाकियू के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन लेने में देरी होने पर किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. जिसके बाद जिलाधिकारी ने किसानों से ज्ञापन लिया और किसान शांत होकर जिलाधिकारी कार्यालय से वापस गए.
बारिश और ओलावृष्टि से फसल हुई नष्ट
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिसके चलते किसानों की फसल पर खासा प्रभाव पड़ा है. इसी से परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन ने जिले के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा. बारिश. ओलावृष्टि. आंधी से मथुरा जनपद के किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है. ओलावृष्टि, बारिश और आंधी से जिन किसानों की गेहूं, सरसों एवं अन्य फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराया जाए. मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना से किसानों को मुआवजा दिलाया जाए.
किसानों ने सरकार से की मांग
किसानों की मांग है कि बिजली बिल एवं कृषि लोन माफ किया जाए. किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए. जिससे कि किसान भुखमरी की कगार से बच सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए.
पिछले कुछ समय से लगातार ओलावृष्टि, आंधी और बारिश हो रही है, जिसके कारण गेहूं, सरसों के साथ अन्य फसलें भी नष्ट हो गई है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे कि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
योगेश लोहार, किसान नेता