मथुरा : वृंदावन में रेप के आरोप में एक भागवताचार्य को गिरफ्तार किया गया है. भागवताचार्य पर रेप के आरोप के बाद वृंदावन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर रांची की महिला दोस्ती के कारण बीती रात वृंदावन के गोधूली पुरम निवासी भागवताचार्य मुकुंद महाराज के आश्रम पर आई और उसके साथ दुराचार हुआ.
वहीं महिला ने थाना कोतवाली वृंदावन में तहरीर दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. भागवताचार्य पर दुराचार के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आश्रम से उसे पकड़ा है. पीड़िता की दी गई तहरीर में कहा गया है कि भागवताचार्य ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की. जब कल वह आश्रम पहुंची तो उसने ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दे दिया.
आरोपी भागवताचार्य मूल रूप से हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरी गांव का रहने वाला है और काफी समय से वृंदावन में आश्रम बनाकर रह रहा है. इस घटना के बाद से ही वृंदावन में रह रहे अन्य भागवताचार्यों में दहशत का माहौल बना हुआ है.