ETV Bharat / state

भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान से मासूमों की संवेरेगी जिंदगी - mathra beggars news

मथुरा जिला प्रशासन जिले में भिक्षावृत्ती उन्मूलन अभियान चला रहा है. इस 10 दिवसीय अभियान में जिले भर में भीख मांग रहे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालने की कोशिश की जाएगी. सरकारी योजनाओं के जरिए उन्हें पढ़ने-लिखने का मौका देकर उनका भविष्य सुधारने की कवायद करेगा.

भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान से मासूमों की संवेरेगी जिंदगी
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान से मासूमों की संवेरेगी जिंदगी
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:13 PM IST

मथुरा: जिला प्रशासन ने 10 दिवसीय भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान शुरू किया है. इसके तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चिल्ड्रन हेल्पलाइन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां मासूम बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, उन्हें वहां से मुक्त कराएंगे. दोनों टीमें उन जगहों को चिन्हित कर भिक्षावृत्ती कर रहे बच्चों को उस जगह से बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद CWC में पेश कर अग्रिम आदेश मिलने के बाद बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा रही है.

10 दिन चलेगा भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान

अभियान के संबंध में एएसआई सुरेंद्र भाटी ने बताया कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान 10 दिन के लिए चलाया गया है. इसमें बच्चों को जहां भी बच्चे भीख मांगते हुए मिलते हैं, उनको पकड़ कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद CWC के समक्ष पेश करते हैं. वह जो आदेश करें उसका अनुपालन किया जाता है. इस अभियान के तहत इन बच्चों के माता-पिता को हिदायत दी जाएगी और जो सरकार योजनाएं चला रही है, उन बच्चों को उसका लाभ दिया जाएगा. बच्चों के साथ कोई गलत काम न होने पाए, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है.

जनपद मथुरा में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांग रहे हैं, या अन्य वजह से सड़कों पर बेवजह अपनी मजबूरी के चलते गुजर बसर कर रहे हैं. ऐसे मासूम बच्चों को चिन्हित कर उनका भविष्य सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जनपद भर से कई बच्चों को बरामद किया गया और उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर उन बच्चों को CWC के सामने पेश किया जाएगा.

मथुरा: जिला प्रशासन ने 10 दिवसीय भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान शुरू किया है. इसके तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चिल्ड्रन हेल्पलाइन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां मासूम बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, उन्हें वहां से मुक्त कराएंगे. दोनों टीमें उन जगहों को चिन्हित कर भिक्षावृत्ती कर रहे बच्चों को उस जगह से बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद CWC में पेश कर अग्रिम आदेश मिलने के बाद बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा रही है.

10 दिन चलेगा भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान

अभियान के संबंध में एएसआई सुरेंद्र भाटी ने बताया कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान 10 दिन के लिए चलाया गया है. इसमें बच्चों को जहां भी बच्चे भीख मांगते हुए मिलते हैं, उनको पकड़ कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद CWC के समक्ष पेश करते हैं. वह जो आदेश करें उसका अनुपालन किया जाता है. इस अभियान के तहत इन बच्चों के माता-पिता को हिदायत दी जाएगी और जो सरकार योजनाएं चला रही है, उन बच्चों को उसका लाभ दिया जाएगा. बच्चों के साथ कोई गलत काम न होने पाए, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है.

जनपद मथुरा में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांग रहे हैं, या अन्य वजह से सड़कों पर बेवजह अपनी मजबूरी के चलते गुजर बसर कर रहे हैं. ऐसे मासूम बच्चों को चिन्हित कर उनका भविष्य सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जनपद भर से कई बच्चों को बरामद किया गया और उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर उन बच्चों को CWC के सामने पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.