ETV Bharat / state

अनजान लड़की करे Video कॉल, तो हो जाएं सावधान, दोस्त बनकर यूं करते हैं ठगी - unknown woman cyber crime

मथुरा पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है, जो कि महिलाओं से वीडियो कॉल कराकर लोगों से ठगी करते है. वहीं, अस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

अनजान लड़की करे Video कॉल
अनजान लड़की करे Video कॉल
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:59 PM IST

मथुरा: अगर आप भी किसी अनजान महिला से वीडियो कॉल कर रहे है तो थोड़ा सावधान हो जाए. कही ऐसा न हो ये कारनामा आपको ही उल्टा पड़ जाए. जी हां कुछ ऐसा ही मामला मथुरा से सामने आया है. थाना शेरगढ़ पुलिस सर्विलांस टीम और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने जाल बिछाकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया, जो लंबे समय से लोगों को विभिन्न तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे थे.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम, मोबाइल फोन, पैन कार्ड आदि सामान भी बरामद किया है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि, थाना शेरगढ़ पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में एक गैंग संचालित है, जो साइबर फ्रॉड से संबंधित है. इस गैंग के ऊपर पुलिस काफी दिनों से कार्य कर रही थी. काफी दिनों बाद इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कहा कि, यह गैंग पहले किसी को वीडियो कॉल करते थे. फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया करते थे और उसको बाद में पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे. जब वह पैसा देने से इनकार करता था तो गैंग के सदस्यों में से एक आदमी फर्जी पुलिस अधिकारी बन जाता था और पीड़ित को यह लोग ब्लैकमेल करते थे और कहते थे अगर आप हमारे अकाउंट में पैसा नहीं डालेंगे तो इस वीडियो को सोशल साइट पर सार्वजनिक कर देंगे.

एसपी देहाद ने आगे कहा कि, इस तरह से इन लोगों के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर के साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था. इसमें थाना शेरगढ़ क्षेत्र के भी दो लोग और संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, 41 सिम एक कार्ड और कई फर्जी पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, अभी तक इनके फोन नंबर की शिकायतें जो साइबर सेल से मिली है वह 63 से ज्यादा घटनाओं में इन लोगों की संलिप्तता पाई गई है.

यह भी पढ़ें- सनातन धर्म का न कोई कुछ बिगाड़ सका है और न ही कोई खत्म कर पाएगा: शंकराचार्य राजराजेशवराश्रम महाराज

मथुरा: अगर आप भी किसी अनजान महिला से वीडियो कॉल कर रहे है तो थोड़ा सावधान हो जाए. कही ऐसा न हो ये कारनामा आपको ही उल्टा पड़ जाए. जी हां कुछ ऐसा ही मामला मथुरा से सामने आया है. थाना शेरगढ़ पुलिस सर्विलांस टीम और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने जाल बिछाकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया, जो लंबे समय से लोगों को विभिन्न तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे थे.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम, मोबाइल फोन, पैन कार्ड आदि सामान भी बरामद किया है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि, थाना शेरगढ़ पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में एक गैंग संचालित है, जो साइबर फ्रॉड से संबंधित है. इस गैंग के ऊपर पुलिस काफी दिनों से कार्य कर रही थी. काफी दिनों बाद इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कहा कि, यह गैंग पहले किसी को वीडियो कॉल करते थे. फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया करते थे और उसको बाद में पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे. जब वह पैसा देने से इनकार करता था तो गैंग के सदस्यों में से एक आदमी फर्जी पुलिस अधिकारी बन जाता था और पीड़ित को यह लोग ब्लैकमेल करते थे और कहते थे अगर आप हमारे अकाउंट में पैसा नहीं डालेंगे तो इस वीडियो को सोशल साइट पर सार्वजनिक कर देंगे.

एसपी देहाद ने आगे कहा कि, इस तरह से इन लोगों के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर के साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था. इसमें थाना शेरगढ़ क्षेत्र के भी दो लोग और संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, 41 सिम एक कार्ड और कई फर्जी पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, अभी तक इनके फोन नंबर की शिकायतें जो साइबर सेल से मिली है वह 63 से ज्यादा घटनाओं में इन लोगों की संलिप्तता पाई गई है.

यह भी पढ़ें- सनातन धर्म का न कोई कुछ बिगाड़ सका है और न ही कोई खत्म कर पाएगा: शंकराचार्य राजराजेशवराश्रम महाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.