ETV Bharat / state

बांके बिहारी के पट खुले, भक्तों ने उत्साह के साथ किए दर्शन - कोविड-19 प्रोटोकॉल

बांके बिहारी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब बांके बिहारी के पट आज खुलने पर भक्तों में खुशी का माहौल था. लोगों ने उत्साह के साथ दर्शन किए. रविवार को भी मंदिर के पट खुलेंगे.

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:00 PM IST

मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट अब शनिवार और रविवार को भी खोले जाएंगे. साप्ताहिक बंदी के कारण मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से शुक्रवार तक ही खोले जाते थे. मंदिर प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई है.

अपने आराध्य के दर्शन कर खुशी से झूमे श्रद्धालु

बांके बिहारी मंदिर के पट मथुरा प्रशासन द्वारा वीकेंड लॉकडाउन में भी खोलने की अनुमति देने के बाद श्रद्धालु खुशी से झूम उठे. जैसै ही श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई तो वे दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर कतार में खड़े हो गए. कोरोना को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश करने दिया. मंदिर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

बांके बिहारी मंदिर खुला.

मंदिर की देख-रेख और सेवादार ज्ञानेंद्र आनंद गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के पट शनिवार और रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. उन्होंने बताया कि आज श्रद्धालुओं ने पांच-पांच करके बड़े आनंद के साथ अपने आराध्य के दर्शन किए. पट दो दिन बंद रहने के चलते श्रद्धालुओं को कष्ट हो रहा था. ऐसे में जब उन्हें जानकारी हुई कि शनिवार और रविवार को भी वह अपने अराध्य के दर्शन कर पाएंगे तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई.

वृंदावन के बांके बिहारी में रोजाना हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. भगवान कृष्ण को चाहने वाले दुनिया भरके करोड़ों भक्त यहां आते रहते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे मथुरा-वृंदावन में पैर रखने भर की जगह नहीं होती. ऐसा ही नजारा होली के दिन भी देखने को मिलता है. जाहिर है कि कोरोनाकाल में पिछले साल की भांति इस साल भी मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आने के बाद अब मंदिर के पट खोल दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन नहीं लाया प्रेमी तो बदन पर प्रेमिका ने डाला खौलता हुआ तेल, वह भी नमक डालकर

मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट अब शनिवार और रविवार को भी खोले जाएंगे. साप्ताहिक बंदी के कारण मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से शुक्रवार तक ही खोले जाते थे. मंदिर प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार श्रद्धालुओं को बांके बिहारी के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई है.

अपने आराध्य के दर्शन कर खुशी से झूमे श्रद्धालु

बांके बिहारी मंदिर के पट मथुरा प्रशासन द्वारा वीकेंड लॉकडाउन में भी खोलने की अनुमति देने के बाद श्रद्धालु खुशी से झूम उठे. जैसै ही श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई तो वे दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर कतार में खड़े हो गए. कोरोना को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश करने दिया. मंदिर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

बांके बिहारी मंदिर खुला.

मंदिर की देख-रेख और सेवादार ज्ञानेंद्र आनंद गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के पट शनिवार और रविवार को भी श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. उन्होंने बताया कि आज श्रद्धालुओं ने पांच-पांच करके बड़े आनंद के साथ अपने आराध्य के दर्शन किए. पट दो दिन बंद रहने के चलते श्रद्धालुओं को कष्ट हो रहा था. ऐसे में जब उन्हें जानकारी हुई कि शनिवार और रविवार को भी वह अपने अराध्य के दर्शन कर पाएंगे तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई.

वृंदावन के बांके बिहारी में रोजाना हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. भगवान कृष्ण को चाहने वाले दुनिया भरके करोड़ों भक्त यहां आते रहते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे मथुरा-वृंदावन में पैर रखने भर की जगह नहीं होती. ऐसा ही नजारा होली के दिन भी देखने को मिलता है. जाहिर है कि कोरोनाकाल में पिछले साल की भांति इस साल भी मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आने के बाद अब मंदिर के पट खोल दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन नहीं लाया प्रेमी तो बदन पर प्रेमिका ने डाला खौलता हुआ तेल, वह भी नमक डालकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.