ETV Bharat / state

मंदिर प्रशासन ने लिखा पत्र, कहा- भीड़ को नियंत्रित नहीं किया तो फैल जाएगा कोरोना

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 9:21 PM IST

मथुरा में स्थिति वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने जिला प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पत्र लिखा है.

वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

मथुरा : जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जनपद में एक बार फिर वायरस का खतरा मंडराने लगा है. गुरु पूर्णिमा के पर्व से पहले ही दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सीधे बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बिहारी जी मंदिर के पास गलियों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

पत्र के माध्यम से मंदिर प्रशासन ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाए. मंदिर प्रशासन का कहना है कि यदि मंदिर परिसर में भीड़ पर लगाम नहीं लगाई गई तो लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई देती हैं. श्रद्धालु बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना ही दर्शन के लिए आ रहे हैं.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने डीएम को लिखा पत्र
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने डीएम को लिखा पत्र



गुरु पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गोवर्धन में लगने वाला राजकीय गुरु पूर्णिमा मेला निरस्त कर दिया है. प्रशासन ने मथुरा और गोवर्धन की सीमाओं को 20 से 24 जुलाई तक सील करने का फैसला किया है. गोवर्धन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश सीमा पर ही रोका जा रहा है. इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. इस बार बाहर से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन न जाकर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसके कारण मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ रही है.

वर्तमान में मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर भीड़ लगा रहे हैं. मंदिर के रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है. पत्र के माध्यम से प्रशासन से मंदिर के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आग्रह किया गया है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती के लिए भी आग्रह किया गया है.

इसे पढ़ें- मिट्टी का टीला ढहने से चार महिलाएं दबीं, एक की मौत

मथुरा : जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जनपद में एक बार फिर वायरस का खतरा मंडराने लगा है. गुरु पूर्णिमा के पर्व से पहले ही दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सीधे बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बिहारी जी मंदिर के पास गलियों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

पत्र के माध्यम से मंदिर प्रशासन ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाए. मंदिर प्रशासन का कहना है कि यदि मंदिर परिसर में भीड़ पर लगाम नहीं लगाई गई तो लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई देती हैं. श्रद्धालु बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना ही दर्शन के लिए आ रहे हैं.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने डीएम को लिखा पत्र
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने डीएम को लिखा पत्र



गुरु पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गोवर्धन में लगने वाला राजकीय गुरु पूर्णिमा मेला निरस्त कर दिया है. प्रशासन ने मथुरा और गोवर्धन की सीमाओं को 20 से 24 जुलाई तक सील करने का फैसला किया है. गोवर्धन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश सीमा पर ही रोका जा रहा है. इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. इस बार बाहर से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन न जाकर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसके कारण मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ रही है.

वर्तमान में मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर भीड़ लगा रहे हैं. मंदिर के रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है. पत्र के माध्यम से प्रशासन से मंदिर के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आग्रह किया गया है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती के लिए भी आग्रह किया गया है.

इसे पढ़ें- मिट्टी का टीला ढहने से चार महिलाएं दबीं, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.