मथुराः उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की बरसी को लेकर आज कृष्ण नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान के सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. जहां हर रोज श्री कृष्ण जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी वह आज के दिन इक्का-दुक्का के रुप में ही दिख रही है. जनपद में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की निगरानी ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
6 दिसंबर बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर जिला प्रशासन ने मथुरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. जुम्मे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालते हुए शहर के डींग गेट और दर्जी रोड पर ड्रोन कैमरे उड़ा कर सुरक्षा के बंदोबस्त चेक किए.
जनपद में धारा 144 लागू
जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा बंदोबस्त
शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा के पास जाने के लिए जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगवाई है. पूरे परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है. 8 एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 2000 पुलिस के जवान, आठ कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स और आरएएफ की तैनाती की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप