मथुरा: 27 जून को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा के दौरे पर हैं. जहां वह धर्म नगरी वृंदावन में पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही वृंदावन में स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रम सदन में रह रही माताओं से भी रूबरू होंगे, जिसे लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने कृष्णा कुटीर के नजदीक बने हेलीपैड पर लैंडिंग ट्रायल किया. साथ ही आला अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया.
धर्म नगरी वृंदावन में 27 जून को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच रहे हैं. जिनकी अगुवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. वृंदावन पहुंचने के बाद महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर भगवान बांके बिहारी के दर्शन करेंगे, उसके उपरांत महामहिम राष्ट्रपति वृंदावन में स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रम में रह रही महिलाओं से रूबरू होंगे, जिसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. शनिवार को आला अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इसके साथ ही सेना द्वारा कृष्ण कुटीर के नजदीक जहां हेलीपैड बने हैं. वहां सेना के हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग ट्रायल किया.
गौरतलब है कि कृष्णा कुटीर के नजदीक ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं ,जिनके ऊपर सेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार को ट्रायल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल और सीएम योगी ने किया राष्ट्रपति का स्वागत, जानिए पूरे कार्यक्रम का विवरण