मथुरा: जिले के कई बस स्टैंडों पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इस संबंध में लगातार शिकायत मिलने पर रविवार को रोडवेज विभाग के एआरएम नरेश गुप्ता ने बस स्टैंडों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान राया बस स्टैंड पर खामियां पाई गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश दिए. एआरएम ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिले के बस स्टैंडों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही सुरक्षा गार्ड को सतर्क किया गया कि बस स्टैंड पर किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए.