मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का मथुरा प्रशासन पालन नहीं कर रहा हैं. 12 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मिनी लॉकडाउन लागू करने की आदेश दिए थे. सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही पांच दिन बाजार खुलने के आदेश दिए हैं. मगर जनपद में अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. इस वजह से व्यापारी असमंजस में हैं कि अपने प्रतिष्ठान कब खोलें और कब नहीं. इसके कारण व्यापारियों को संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है.
अधिकारी कर रहे मनमानी
जनपद में अधिकारी सीएम के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. जिले में बाजार खोलने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तीन दिन बाजार खोलने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिकारी अपने आदेशों में परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से व्यापारी भी असमंजस में हैं कि अपने प्रतिष्ठान कब खोलें. मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश हैं. जिला प्रशासन सप्ताह में चार दिन भी दुकान खोलने नहीं दे रहा है.
सीएम के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. 12 जुलाई को आदेश होने के बाद भी जिले में अधिकारियों ने आदेश नहीं दिए हैं. व्यापारी अपने प्रतिष्ठान कब खोलें इसकी स्थिति साफ नहीं है. अधिकारियों के पास जाते हैं तो मिलते भी नहीं और फोन नहीं उठाते हैं. हम अपनी पीड़ा किसको बताएं.
-योगेश द्विवेदी, व्यापारी
वैश्विक महामारी के चलते जनपद में लॉकडाउन की व्यवस्था की गई है. मगर सीएम के आदेश आने के बाद भी अधिकारी बाजार नहीं खोलने दे रहे हैं. आखिर हम करें तो क्या करें.
-सुरेश चंद, व्यापारी