ETV Bharat / state

रोजगार मेला: प्राइवेट कंपनियां मेरठ के युवाओं को देंगी 8 हजार नौकरियां - MEERUT EMPLOYMENT FAIR 2024

job in private sector: मेरठ में श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. युवाओं को 8 हजार नौकरियां मिलेंगी.

Etv Bharat
मेरठ में रोजगार मेला (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 9:35 PM IST

मेरठ: युवाओं के लिए काम की खबर है. 23 नवंबर को मेरठ में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के जॉब फेयर में 45 निजी कंपनियां आ रही हैं. इस मेले में आठ हजार बेरोजगार युवक युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर नौकरी मिल सकती है. पश्चिमी यूपी के मेरठ में ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जो निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अपने लिए नौकरी खोज रहे हैं. ऐसे युवक युवती नौकरी करने का अवसर पा सकते हैं.

दरअसल, 23 नवंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एक निजी शिक्षण संस्थान में रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस बारे में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं मवाना में स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन होगा.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित 45 प्राइवेट कंपनियां अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं. जबकि अब भी कई और कम्पनियों के प्रतिनिधि भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-युवाओं के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा; नामी कंपनियां करेंगी 4 हजार से ज्यादा युवाओं की नियुक्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

उन्होंने बताया, प्रयास यह है कि इस जॉब फेयर में कम से कम 8500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आधार रोजगार मिल सके. पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है. जो युवा साक्षात्कार देना चाहते हैं, वह रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अब तक डेढ़ हजार अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं. जो युवा अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वह भी इस मेले में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं.

इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, हेल्थ केयर, बीमा/बैंकिंग तथा सुरक्षा गार्ड आदि सेक्टरो में आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, स्टोर मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, क्वॉलिटी फील्ड ऑफिसर ट्रेनी, ट्रेनी पैकेज एंड मूवर्स, आईटीआई (सभी ट्रेड) कस्टम केयर एग्जीक्यूटिव, वैलनेस एडवाइजर, सोलर टेक्नीशियन, एकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, अप्रेंटिस, सिटी कॅरियर एजेंट, असेंबली ऑपरेटर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर कम कस्टमर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. जहां तक वेतनमान की बात है, तो युवा अपनी पसंद का फिल्ड चुनकर इंटरव्यू देकर न्यूनतम 10 हजार से अधिक 35000 वेतन तक की नौकरी पा सकते हैं.

यह भी पढ़े-35000 सैलरी की 4000 नौकरियां, सिर्फ 265 का अप्वाइंटमेंट, 3735 नौकरी खाली, क्या थी वजह, जानिए

मेरठ: युवाओं के लिए काम की खबर है. 23 नवंबर को मेरठ में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के जॉब फेयर में 45 निजी कंपनियां आ रही हैं. इस मेले में आठ हजार बेरोजगार युवक युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर नौकरी मिल सकती है. पश्चिमी यूपी के मेरठ में ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जो निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अपने लिए नौकरी खोज रहे हैं. ऐसे युवक युवती नौकरी करने का अवसर पा सकते हैं.

दरअसल, 23 नवंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एक निजी शिक्षण संस्थान में रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस बारे में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं मवाना में स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन होगा.

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित 45 प्राइवेट कंपनियां अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं. जबकि अब भी कई और कम्पनियों के प्रतिनिधि भी रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-युवाओं के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा; नामी कंपनियां करेंगी 4 हजार से ज्यादा युवाओं की नियुक्तियां, जानिए कितनी होगी सैलरी

उन्होंने बताया, प्रयास यह है कि इस जॉब फेयर में कम से कम 8500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आधार रोजगार मिल सके. पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है. जो युवा साक्षात्कार देना चाहते हैं, वह रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अब तक डेढ़ हजार अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं. जो युवा अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वह भी इस मेले में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं.

इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, हेल्थ केयर, बीमा/बैंकिंग तथा सुरक्षा गार्ड आदि सेक्टरो में आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, स्टोर मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, क्वॉलिटी फील्ड ऑफिसर ट्रेनी, ट्रेनी पैकेज एंड मूवर्स, आईटीआई (सभी ट्रेड) कस्टम केयर एग्जीक्यूटिव, वैलनेस एडवाइजर, सोलर टेक्नीशियन, एकाउंटेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, अप्रेंटिस, सिटी कॅरियर एजेंट, असेंबली ऑपरेटर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर कम कस्टमर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. जहां तक वेतनमान की बात है, तो युवा अपनी पसंद का फिल्ड चुनकर इंटरव्यू देकर न्यूनतम 10 हजार से अधिक 35000 वेतन तक की नौकरी पा सकते हैं.

यह भी पढ़े-35000 सैलरी की 4000 नौकरियां, सिर्फ 265 का अप्वाइंटमेंट, 3735 नौकरी खाली, क्या थी वजह, जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.