मथुरा: जिले में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली पदार्थ खाने से इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसने प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरन घर में घुस कर उसे जहर दे दिया. सोमवार देर शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था. मंगलवार दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाने के कारण गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम दिया. घटना जिले के मांट थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसौली कला गांव निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र ने 18 जून को हाथरस के कौसंड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय ज्योती से घर से फरार होकर प्रेम विवाह किया था. वापस आने पर युवती के पिता किशोर उसे अपने साथ लेकर गए थे और युवक के परिजनों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वह दोनों की शादी करा देंगे. कई माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने दोनों की शादी नहीं कराई.
जिसके बाद युवक के पिता जयवीर ने युवती के पिता को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया. युवक के परिजनों से बात करने के लिए युवती के पिता, भाई और चार मामा पहुंचे. युवक के पिता का आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने देवेंद्र धक्का मारकर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया.