ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, गुस्साए अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव

author img

By

Published : May 8, 2023, 5:18 PM IST

मथुरा में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर कई अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. अधिवक्ताओं से मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

etv bharat
एसएसपी कार्यालय
अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो

मथुराः बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को कई अधिवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. गुस्साए अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि जनपद मथुरा के राया कस्बे के रहने वाले 2 अधिवक्ताओं के साथ कुछ दबंगों द्वारा चुनावी रंजिश के चलते मारपीट की गई थी , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, जब पीड़ित अधिवक्ता पुलिस की शरण लेने के लिए पहुंचे तो उल्टा अधिवक्ताओं के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई. अधिवक्ताओं को कहना है कि पुलिस की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

क्या है पूरा मामला?
बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 'राया थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता आफताब और फिरोज हमारे साथी हैं. 2 तारीख को यह लोग होटल से अपना खाना लेकर आ रहे थे. इस दौरान दबंगों ने इनको पकड़ जमकर मारपीट की. वहीं, जब पीड़ित अधिवक्ता थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी इनके साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों अधिवक्ताओं का 151 में चालान कर दिया'. उन्होंने बताया कि 'दोनों अधिवक्ता निर्दोष हैं. आरोपी बड़े हिस्ट्रीशीटर हैं. वह कई बार जिला बदर हो चुके हैं और इस तरह के उनके व्यापार हैं कि पुलिस उनसे मिलकर काम करती है. हमारे अधिवक्ता के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है वह गलत कार्रवाई की जा रही है'.

अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि '4 मई को निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान था. किसी असामाजिक तत्वों द्वारा यह बात फैला दी गई थी कि अधिवक्ता के यहां से किसी प्रत्याशी के समर्थन में पैसे बांटे जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच करके गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. वहीं, जब असामाजिक तत्वों ने यह देखा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की, जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है'.

बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 'वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हमारे द्वारा मांग की गई है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि एसपी क्राइम द्वारा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ेंः तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, गुस्साए अधिवक्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो

मथुराः बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को कई अधिवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. गुस्साए अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि जनपद मथुरा के राया कस्बे के रहने वाले 2 अधिवक्ताओं के साथ कुछ दबंगों द्वारा चुनावी रंजिश के चलते मारपीट की गई थी , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, जब पीड़ित अधिवक्ता पुलिस की शरण लेने के लिए पहुंचे तो उल्टा अधिवक्ताओं के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी गई. अधिवक्ताओं को कहना है कि पुलिस की कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

क्या है पूरा मामला?
बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 'राया थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता आफताब और फिरोज हमारे साथी हैं. 2 तारीख को यह लोग होटल से अपना खाना लेकर आ रहे थे. इस दौरान दबंगों ने इनको पकड़ जमकर मारपीट की. वहीं, जब पीड़ित अधिवक्ता थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी इनके साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों अधिवक्ताओं का 151 में चालान कर दिया'. उन्होंने बताया कि 'दोनों अधिवक्ता निर्दोष हैं. आरोपी बड़े हिस्ट्रीशीटर हैं. वह कई बार जिला बदर हो चुके हैं और इस तरह के उनके व्यापार हैं कि पुलिस उनसे मिलकर काम करती है. हमारे अधिवक्ता के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है वह गलत कार्रवाई की जा रही है'.

अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि '4 मई को निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान था. किसी असामाजिक तत्वों द्वारा यह बात फैला दी गई थी कि अधिवक्ता के यहां से किसी प्रत्याशी के समर्थन में पैसे बांटे जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच करके गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. वहीं, जब असामाजिक तत्वों ने यह देखा कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की, जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है'.

बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 'वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हमारे द्वारा मांग की गई है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि एसपी क्राइम द्वारा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ेंः तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, गुस्साए अधिवक्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.