मथुराः श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सिविल लाइन में नगर निगम खुदाई करवा रहा है. इस खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राचीन अवशेषों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया. वहीं पुरातत्व विभाग भी मौके पर पहुंच कर सर्वे कर रहा है. फिलहाल खुदाई का कार्य रुकवा दिया गया है.
शहर में सीवर लाइन की खुदाई का कार्य जोरों पर है. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पास सिविल लाइन की खुदाई करते समय प्राचीन अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि खुदाई में प्राप्त अवशेष दो हजार साल पुराने हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया. पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर सर्वे कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: लॉकडाउन से कुलियों के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट
पुरातत्व विभाग अधिकारी विनय गुप्ता ने बताया कि खुदाई के दौरान मूर्ति के कुछ अवशेष मिले हैं. मूर्ति दो हजार साल पुरानी अग्नि या यक्ष देव की प्रतीत हो रही है. अवशेषों के मिलने से लग रहा है कि श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास प्राचीन काल में कोई मंदिर या महल रहा होगा.