ETV Bharat / state

मथुरा में मिला औरैया से लापता व्यापारी अमित दुबे - amit dubey kidnapped from auraiya

औरैया से अपहरण किए गए व्यापारी अमित दुबे को आज यानी सोमवार को मथुरा जिले में पाया गया. अमित दुबे को पुलिस ने सड़क पर गिरा हुआ पाया. कानपुर कांड के बाद 5 जुलाई को औरैया में व्यापारी अमित दुबे की गाड़ी मिली थी. इसके बाद से अमित लापता हो गया था.

कार मालिक अमित दुबे.
कार मालिक अमित दुबे.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:14 PM IST

मथुरा: औरैया से अपहृत व्यापारी अमित दुबे को मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बरारी गांव में देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने अमित दुबे को सड़क पर गिरा हुआ पाया. अमित की आंखे पट्टी से बंधी थी. वहीं पुलिस अमित दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देता व्यापारी अमित दुबे.

अमित दुबे ने बताया कि उसका अपहरण पुलिस ने किया था. अमित दुबे के मुताबिक पुलिस उसे एक शहर से दूसरे शहर में घुमा रही थी. इस दौरान गाड़ी में रखे उसके 52 लाख रुपये भी लूट लिए गए.

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के बारे में जब अमित से पूछा गया. तो उसने बताया कि वह किसी विकास को नहीं जानता. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर औरैया पुलिस भी मथुरा पहुंच चुकी है. 5 जुलाई को औरैया में अमित दुबे की कार लावारिस हालत में मिली थी. इसके बाद से अमित दुबे लापता बताया जा रहा था. मथुरा और औरैया पुलिस ने अमित दुबे से 5 घंटे पूछताछ की. इसके बाद औरेया जिले की पुलिस अमित दुबे को अपने साथ जिले के लिए वापस लाएगी.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: साप्ताहिक लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने भांजी लाठियां

मथुरा: औरैया से अपहृत व्यापारी अमित दुबे को मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बरारी गांव में देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने अमित दुबे को सड़क पर गिरा हुआ पाया. अमित की आंखे पट्टी से बंधी थी. वहीं पुलिस अमित दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देता व्यापारी अमित दुबे.

अमित दुबे ने बताया कि उसका अपहरण पुलिस ने किया था. अमित दुबे के मुताबिक पुलिस उसे एक शहर से दूसरे शहर में घुमा रही थी. इस दौरान गाड़ी में रखे उसके 52 लाख रुपये भी लूट लिए गए.

कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के बारे में जब अमित से पूछा गया. तो उसने बताया कि वह किसी विकास को नहीं जानता. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर औरैया पुलिस भी मथुरा पहुंच चुकी है. 5 जुलाई को औरैया में अमित दुबे की कार लावारिस हालत में मिली थी. इसके बाद से अमित दुबे लापता बताया जा रहा था. मथुरा और औरैया पुलिस ने अमित दुबे से 5 घंटे पूछताछ की. इसके बाद औरेया जिले की पुलिस अमित दुबे को अपने साथ जिले के लिए वापस लाएगी.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: साप्ताहिक लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.