ETV Bharat / state

एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से खाने के लिए लगाई गुहार - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

इस समय खाने की व्यवस्था ना होने के चलते मथुरा में एंबुलेंस कर्मचारी परेशान चल रहे है. जब इस संबंध में एंबुलेंस कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता को अवगत कराया तो उन्होंने बजट ना होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. जिससे त्रस्त होकर एंबुलेंस कर्मचारियों ने एकत्रित होकर ऊर्जा मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई.

एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से खाने के लिए लगाई गुहार
एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से खाने के लिए लगाई गुहार
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:05 PM IST

मथुरा: जनपद में एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से खाने के लिए गुहार लगाई है.एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि उनके लिए मथुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लॉकडाउन के चलते वह खाना बाहर से भी नहीं खा पा रहे हैं. उन्हें समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उन्हें असुविधा हो रही है.

एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार.
102, 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए 102 और 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मथुरा के जिला अध्यक्ष प्रभात यादव ने बताया कि कोविड में लगी हुई गाड़ियों का न तो सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और न ही गाड़ियों पर लगे कर्मचारियों के लिए खाने की कोई व्यवस्था है. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि कल से कर्मचारियों के लिए खाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.

उन्होंने बताया जब से कोविड में गाड़ियां लगी हुई हैं तभी से यह समस्या चली आ रही है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता को भी अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने बजट ना होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.

मथुरा: जनपद में एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से खाने के लिए गुहार लगाई है.एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि उनके लिए मथुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लॉकडाउन के चलते वह खाना बाहर से भी नहीं खा पा रहे हैं. उन्हें समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उन्हें असुविधा हो रही है.

एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार.
102, 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए 102 और 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मथुरा के जिला अध्यक्ष प्रभात यादव ने बताया कि कोविड में लगी हुई गाड़ियों का न तो सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और न ही गाड़ियों पर लगे कर्मचारियों के लिए खाने की कोई व्यवस्था है. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि कल से कर्मचारियों के लिए खाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.

उन्होंने बताया जब से कोविड में गाड़ियां लगी हुई हैं तभी से यह समस्या चली आ रही है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता को भी अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने बजट ना होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.