मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित मोर्चरी पर सामाजिक संस्था द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है. इस एंबुलेंस के माध्यम से गरीब, असहाय लोग बिना कोई शुल्क दिए शवों को लेकर आ सकते हैं. यह सुविधा गरीब और असहाय लोगों के लिए मोर्चरी पर मुफ्त रहेगी.
पढ़ें- बस्ती: विकास के नाम पर हुआ घोटाला, ग्राम प्रधान की खुली पोल
एंबुलेंस की सुविधा होगी मुफ्त
- मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित मोर्चरी पर शवों को लाने व ले जाने की समस्या दूर हो गई है.
- सामाजिक संस्था द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त गरीब और असहाय लोगों के लिए एंबुलेंस प्रदान की गई है.
- इस एंबुलेंस के माध्यम से गरीब व असहाय लोग शवों को मोर्चरी लाने और ले जाने में आसानी होगी.
- इस एंबुलेंस में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. काफी लंबी दूरी के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- यह सेवा गरीब और असहाय लोगों के लिए मोर्चरी पर मुफ्त रहेगी.
सामाजिक संस्था द्वारा मोर्चरी को एंबुलेंस प्रदान की गई है. इसके माध्यम से जो व्यक्ति शवों को लाने में व मोर्चरी से ले जाने में पैसे न होने के कारण लाचार होते थे, अब उन्हें यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी. इससे हम किसी तरह से गरीब असहाय लोगों की मदद कर सकेंगे.
श्यामवीर ठाकुर, मोर्चरी इंचार्ज