ETV Bharat / state

मासूम की हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप, धरने पर परिजन

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 3:14 PM IST

मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों पर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.परिजनों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. दुष्कर्म और हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

allegations of negligence on police
मासूम की हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप

मथुराः वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों पर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.परिजनों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. दुष्कर्म और हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

25 नवंबर को घर से लापता हुई थी मासूम
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव में घर के बाहर खेलते वक्त 25 नवंबर को मासूम अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने मासूम को खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने वृंदावन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. अगले दिन 26 नवंबर को मासूम का शव वृंदावन के रुकमणि विहार पार्किंग के पास मिला.

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा
मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दुष्कर्म का भी शक हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जिसमें दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्याकांड के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्रवाई
वृंदावन में हुए मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले एक युवक को गिरफ्तार किया था. जबकि मृतक के परिजन इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं. परिजनों ने इस मामले में एक और आरोपी के शामिल होने का आरोप लगाया है. लेकिन अभी तक उस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मासूम के चाचा का आरोप है कि पुलिस दरिंदों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है. उल्टा पीड़ित परिवार को ही पुलिस प्रताड़ित कर रही है.

मथुराः वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों पर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया है. नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.परिजनों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. दुष्कर्म और हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

25 नवंबर को घर से लापता हुई थी मासूम
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सुनरख गांव में घर के बाहर खेलते वक्त 25 नवंबर को मासूम अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने मासूम को खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने वृंदावन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. अगले दिन 26 नवंबर को मासूम का शव वृंदावन के रुकमणि विहार पार्किंग के पास मिला.

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा
मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दुष्कर्म का भी शक हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जिसमें दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को हत्याकांड के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्रवाई
वृंदावन में हुए मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले एक युवक को गिरफ्तार किया था. जबकि मृतक के परिजन इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं. परिजनों ने इस मामले में एक और आरोपी के शामिल होने का आरोप लगाया है. लेकिन अभी तक उस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मासूम के चाचा का आरोप है कि पुलिस दरिंदों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है. उल्टा पीड़ित परिवार को ही पुलिस प्रताड़ित कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.