मथुरा: कान्हा की नगरी में प्रधानमंत्री की अपील जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. शहर के सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के हृदय स्थल होली गेट पर एक भी दुकान नहीं खुली हुई है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए हैं. जिले के सभी मंदिर पूर्णता बंद है. डीएम ने बताया जिले के सभी मंदिरों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर कान्हा की नगरी में भी बंद का असर देखने को मिल रह है. शहर के सभी चौराहा पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में पूजा पाठ कर रहे हैं. तो वहीं जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरते हुए हैं. जिले के सभी मंदिर पूर्णता बंद है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफः बांके बिहारी मंदिर बन्द
मथुरा में बंद का असर पूरी तरह से देखा जा सकता है. शहर के सभी चौराहे पर दुकानें पूरी तरह से बंद है. जनपद के सभी मंदिरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए हैं. लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत किया है और सब घरो में रह रहे हैं.
-सर्वज्ञराम मिश्र, डीएम