मथुरा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को शहर के बिजली घर के पास अखिल भारतीय समता फाउंडेशन संस्था ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. साथ ही सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया गया तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन संस्था ने प्रदर्शन किया.
- शहर के बिजली घर के पास संस्था के लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका.
- सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.
- वहीं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन संस्था ने जामिया में निर्दोष छात्रों को पीटने का आरोप लगाया.
- साथ ही कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश में आजादी खत्म करने वाला कानून है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. देश में शांति नहीं होने दी जा रही है. रात के अंधेरे में दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ के एएमयू यूनिवर्सिटी में सरकार के कहने पर हिंसा कराई जा रही है.
-लोकेश कुमार राही, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन