मथुरा: जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलती कार में हुए गैंगरेप का मामला अब गरमाने लगा है. जहां पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है तो वहीं अब विभिन्न राजनीतिक दल भी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि संवेदनहीन भाजपा सरकार बताए कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई है.
गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
बता दें कि जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने फेसबुक के जरिए दोस्त बने पलवल के रहने वाले सेना में जवान और उसके एक साथी पर दुष्कर्म की घटना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी पर अशफाक सैफी ने साधा निशाना, कहा- मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं AIMIM प्रमुख
वहीं घटना के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ, उस पीड़िता के जहर खाने की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. संवेदनहीन भाजपा सरकार बताए कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप