मथुरा: जिले में 21 अक्टूबर से किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में कृषि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक किया जाएगा. जिसमें किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने और फसल के द्वारा अधिक लाभ कमाने के बारे में बताया जाएगा. कृषि विभाग जानकारी के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण भी देगा.
किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग
कृषि विभाग द्वारा द मिलियन फार्मर स्कूल अभियान के तहत किसानों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा अधिक पैदावार करना और खेती से अधिक लाभ कमाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. कृषि उप निदेशक ने बताया कि आगामी 21 तारीख से किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना है, जिसमें गांव में जाकर ग्राम सभा के स्कूलों में मास्टर ट्रेनर द्वारा कृषि संबंधी किसानों को जानकारियां दी जाएंगी.
किसानों को मिलेगा ट्रेनिंग से लाभ
उप निदेशक ने कहा कि किसानों को बताया जाएगा कि कौन-सी, किस तरह की फसल की पैदावार करने से आपको लाभ मिलेगा. फसलों में लगने वाले कीट रोग से बचने के बारे में किन दवाइयों का छिड़काव करना है, इसको लेकर भी जानकारियां दी जाएंगी.
कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेती की पैदावार अधिक करने और खेती से लाभ कमाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा .साथ ही किसानों को फसलों में लगने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
-कृषि उपनिदेशक, धुरेन्द्र सिंह