ETV Bharat / state

आजादी के बाद सिर्फ योगी सरकार ने किया सबसे अधिक सड़कों का निर्माण : मंत्री दिनेश खटीक - मंत्री दिनेश खटीक

सड़कों-सेतुओं का डिप्टी सीएम ने 71 परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास, मेरठ को मिली 30 करोड़ की सौगात. मेरठ में प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री समेत सांसद व अलग-अलग विधानसभा से बीजेपी के विधायक मौजूद रहे.

आजादी के बाद सिर्फ योगी सरकार ने किया सबसे अधिक सड़कों का निर्माण : दिनेश खटीक
आजादी के बाद सिर्फ योगी सरकार ने किया सबसे अधिक सड़कों का निर्माण : दिनेश खटीक
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:47 PM IST

मेरठ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न सड़कों और सेतुओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. करीब 30 करोड़ की 71 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक समेत जिले के संबंधित विधायक भी मौजूद रहे. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा है कि आजादी के बाद योगी सरकार से ज्यादा किसी ने सड़कों का निर्माण नहीं किया.

चुनावों की घोषणा होने से पूर्व इन दिनों प्रदेश में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों की प्रदेशभर में धूम है. मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इस मौके पर मेरठ के सर्किट हाउस में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी सीएम वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान मार्गों, सड़कों व सेतुओं का शिलान्यास किया. कुल 73 परियोजनाओं की सौगात मेरठ जिले को भी मिली हैं. अलग-अलग विधानसभाओं में भी प्रस्तावित करीब 30 करोड़ की लागत से यहां विकास होना है.

यह भी पढ़ें : UP Election: मेरठ के सहारे यूपी की गद्दी पर PM की नजर, 7 सालों में चौथी बार कर रहे हैं दौरा..

मेरठ में प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री समेत सांसद व अलग-अलग विधानसभा से बीजेपी के विधायक मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि जब से सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को प्रयास जारी हैं.

गौरतलब है कि अकेले सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्य होने हैं. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि पूरे यूपी में आजादी के बाद पहली बार सड़कों का निर्माण व्यापक स्तर पर हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे यूपी में प्रत्येक गांव को तहसीलों व जिलों से जोड़ने का काम किया गया है.

मंत्री ने कहा कि जो देश के लिए शहीद हुए हैं या जो बच्चे टॉपर रहे हैं, उनके नाम पर प्रदेश सरकार ने सड़कों के नाम रखे हैं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों ने जो भी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लाने का काम किया है.

मंत्री ने कहा कि अब चुनाव का समय है. कोरोनाकाल में भी सरकार ने विकास कार्यों की रफ्तार कम नहीं की थी. मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश के बचे विकास कार्यों को सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी स्टंट नहीं है. चुनावी स्टंट तो और पार्टियां करतीं हैं.

मेरठ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न सड़कों और सेतुओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. करीब 30 करोड़ की 71 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक समेत जिले के संबंधित विधायक भी मौजूद रहे. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा है कि आजादी के बाद योगी सरकार से ज्यादा किसी ने सड़कों का निर्माण नहीं किया.

चुनावों की घोषणा होने से पूर्व इन दिनों प्रदेश में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों की प्रदेशभर में धूम है. मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इस मौके पर मेरठ के सर्किट हाउस में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी सीएम वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान मार्गों, सड़कों व सेतुओं का शिलान्यास किया. कुल 73 परियोजनाओं की सौगात मेरठ जिले को भी मिली हैं. अलग-अलग विधानसभाओं में भी प्रस्तावित करीब 30 करोड़ की लागत से यहां विकास होना है.

यह भी पढ़ें : UP Election: मेरठ के सहारे यूपी की गद्दी पर PM की नजर, 7 सालों में चौथी बार कर रहे हैं दौरा..

मेरठ में प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री समेत सांसद व अलग-अलग विधानसभा से बीजेपी के विधायक मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि जब से सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को प्रयास जारी हैं.

गौरतलब है कि अकेले सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्य होने हैं. मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि पूरे यूपी में आजादी के बाद पहली बार सड़कों का निर्माण व्यापक स्तर पर हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे यूपी में प्रत्येक गांव को तहसीलों व जिलों से जोड़ने का काम किया गया है.

मंत्री ने कहा कि जो देश के लिए शहीद हुए हैं या जो बच्चे टॉपर रहे हैं, उनके नाम पर प्रदेश सरकार ने सड़कों के नाम रखे हैं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों ने जो भी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लाने का काम किया है.

मंत्री ने कहा कि अब चुनाव का समय है. कोरोनाकाल में भी सरकार ने विकास कार्यों की रफ्तार कम नहीं की थी. मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश के बचे विकास कार्यों को सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी स्टंट नहीं है. चुनावी स्टंट तो और पार्टियां करतीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.