मथुरा: लट्ठमार होली का नाम लेते ही जेहन में जो एक नाम आता है वो है कृष्ण नगरी मथुरा. यहां लट्ठमार होली में कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसे लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है. होली के नजदीक आते ही बरसाना को तीन जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है. संभावित वीआईपी विजिट 22 मार्च को हो सकती है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लट्ठमार होली के मद्देनजर सतर्कता बढ़ी
लट्ठमार होली की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में एक बैठक का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा बरसाना स्थित रंगीली महल में की गई. बैठर में लठमार होली को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. मेला में सुरक्षा की दृष्टि से जो भवन जर्जर हो चुके हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. इन्हें पूरी तरह से मेला के दौरान बंद कर दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कंट्रोल रूम और वायरलेस कंट्रोल रूम को एक जगह ही बनाया गया है.
जिलाधिकारी ने कही यह बात
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि बरसाना-नंदगांव में लट्ठमार होली है. पहली बार यह राजकीय मेले के रूप में मनाई जाएगी. उसमें भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. यहां सेंपलिंग से लेकर टेस्टिंग तक, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर जो विभिन्न मानक हैं उन सभी मानकों को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा.
राजकीय मेले के तौर पर पहली बार हो रहा आयोजन
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लोग भी इस काम में लगे हुए हैं. पहली बार यह मेला राजकीय मेला के तौर पर मनाया जा रहा है और इसको लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार की लट्ठमार होली भव्य और दिव्य होगी.
ये भी पढ़ें- राधा रानी मंदिर में 23 मार्च को खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली